होशंगाबाद, 1 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा थाने में चोरी के आरोप में हिरासत में लिए गए एक अधेड़ व्यक्ति ने शुक्रवार सुबह फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है। इस मामले में थाना प्रभारी सहित दो को निलंबित कर दिया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी अजय संगर ने आईएएनएस से कहा, “पिछले दिनों सिवनी मालवा थाना क्षेत्र के नंदरवाड़ा गांव में चोरी की एक घटना हुई थी, जिसमें पुलिस ने नगदी भी बरामद की थी और एक संदिग्ध जय किशोर (50) को गुरुवार शाम पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था।”
संगर के अनुसार, “शुक्रवार सुबह जय किशोर ने हवालात में फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधीक्षक अशुतोष प्रताप सिंह ने थाना प्रभारी आर. एस. चौहान व हेड कांस्टेबल अरविंद मिश्रा को लाइन हाजिर करने के बाद निलंबित करने के आदेश देने की बात कही है।”