एमेस (अमेरिका), 18 सितम्बर (आईएएनएस)। यहां के कोल्ड वाटर गोल्फ कोर्स पर स्पेन की महिला गोल्फ खिलाड़ी सेलिया बारक्वीन एरोजामेना का शव बरामद हुआ है।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सेलिया का शव मिलने के कुछ ही घंटों बाद उनकी हत्या के शक में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कोल्ड वाटर गोल्फ लिंक्स पर मौजूद खिलाड़ियों को सोमवार को एक गोल्फ बैग मिला। पुलिस ने कहा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि सेलिया की मारपीट के बाद हत्या की गई है। कोलिन डेनियल रिचर्ड्स को भी सेलिया की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
सेलिया ने इसी साल जुलाई में यूरोपियन लेडीज एमेच्योर चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया था। वह स्पेन की मशहूर महिला गोल्फ खिलाड़ी थीं।
उनके निधन पर कई लोगों ने दुख जताया है। महिला गोल्फ कोच क्रिस्टी मार्टेस ने कहा, “इस बात से हम सभी दुखी हैं। सेलिया को पूरी टीम के लोग प्यार करते थे।”
स्पेनिश गोल्फ महासंघ के तकनीकी निदेशक नाचो ग्रेवास ने स्पेनिश अखबार एल पाइस से कहा, “वह ऐसी खिलाड़ी थीं जो शीर्ष की तरफ आगे बढ़ रही थीं। इसमें कोई शक नहीं है।”