नई दिल्ली, 16 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्रेस की अभिव्यक्ति की आजादी को रेखांकित किया और कहा कि मीडिया पर बाहरी नियंत्रण समाज के हित में नहीं है।
प्रधानमंत्री ने विज्ञान भवन में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर कहा, “बाहरी नियंत्रण से अभिव्यक्ति की आजादी को नहीं बचाया जा सकता।”
हाल में हुई पत्रकारों की हत्या का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “हत्या किसी की भी हो कष्टप्रद है, लेकिन पत्रकार तो सच सामने लाने की खातिर जान गंवा देते हैं और इसलिए उनकी हत्या कहीं अधिक गंभीर मामला है।”