पुलिस के मुताबिक, गहमर थाना क्षेत्र के मगरखाई के पास से पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान कंटेनर को रोका। गाड़ी रोकते ही चालक कंटेनर को छोड़ फरार हो गया। जब एसओ कंटेनर की तलाशी ली तो उसमें अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी थीं।
एसओ ने कंटेनर से शराब की पेटियों को उतरवा कर दूसरे वाहन से गहमर थाना भिजवाया।
थानाध्यक्ष गहमर केपी सिंह ने बताया कि कंटेनर में अंग्रेजी शराब की 545 पेटियां भरी थीं, जिसकी कीमत लगभग 27 लाख रुपये है।
शराब की पेटियों को छिपाने के लिए कंटेनर के दरवाजे पर नमक की बोरियां रखी गई थीं। शराब तस्कर यूपी से बिहार ले जाकर शराब की अवैध बिक्री कर रहे थे। शराब की तस्करी का धंधा काफी दिनों से चल रहा था।