नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार ने अंतरधार्मिक प्रेम संबंधों में मारे गए युवक अंकित सक्सेना के परिवार के एक सदस्य की याचिका स्वीकार करते हुए अदालत में मामले को देखने के लिए दो विशेष अभियोजक नियुक्त किए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एक अक्टूबर को जारी एक आधिकारिक पत्र के अनुसार, मामले के लिए दो विशेष अभियोजकों के तौर पर रेबेका मेमन जॉन और विशाल गोसाईं को नियुक्त किया गया है।
आम आदमी पार्टी (आप) के आधिकारिक ट्विटर खाते पर शुक्रवार को पत्र की एक प्रति साझा की गई।
फोटोग्राफर अंकित सक्सेना (23) को उसकी मुस्लिम प्रेमिका के परिजनों ने फरवरी में चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी।
मामले में युवती के माता-पिता, भाई और मामा को गिरफ्तार किया गया था।