इस पर अंतरिक्ष यात्रियों ने आपस में पूछा। “क्या तुमने सीटी जैसी ध्वनि सुनी?”
“लगता है जैसे यह बाहरी अंतरिक्ष में एक प्रकार का संगीत है।”
“मैं हैरान हूं कि यह क्या है।”
यह बातचीत उस वक्त अंतरिक्ष यात्री यूगीन करनैन और जॉन यंग के बीच हुई थी। इस ध्वनि को चार दशकों तक संभालकर रखा गया, इसके बाद साल 2008 में इसके लिखित दस्तावेज को जगजाहिर किया गया। इस बातचीत की ध्वनि (टेप) को हाल ही में जारी किया गया है।
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, यह ध्वनि इतनी विचित्र थी कि इन शोधार्थियों को समझ में नहीं आ रहा था कि इसकी जानकारी नासा को देनी चाहिए या नहीं, क्योंकि इससे संभावित भविष्य की अंतरिक्ष यात्राओं पर प्रश्नचिन्ह लग सकता था। हालांकि नासा के हालिया बयान में करनैन ने खुद ही इस दावे पर शक जाहिर किया।
उन्होंने कहा, “मुझे याद नहीं है कि उस घटना ने मुझे इतना उत्साहित किया था कि मैं उस गंभीरता से लूं। यह शायद केवल रेडियो हस्तक्षेप था। अगर हम इसे कुछ और समझते तो यात्रा के बाद हम इसके बारे में सबको बताते। हमने कभी नहीं सोचा कि यह कुछ अलग है।”