नई दिल्ली, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और देश के कृषि क्षेत्र से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।
अक्षय अपनी आगामी फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ के प्रचार में व्यस्त हैं।
सूचना एवं प्रचार निदेशालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, अक्षय ने केजरीवाल से 30 मिनट तक बातचीत की और इस दौरान कृषि क्षेत्र, किसानों की आत्महत्या के बढ़ते मामलों तथा किसानों को हताशा की स्थिति से बाहर निकालने में मदद के उपायों जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की।
बैठक में अक्षय ने किसानों की बेहतरी के लिए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में केजरीवाल को जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि अक्षय ने यहां एक कार्यक्रम के जरिए 100 किसान परिवारों के लिए कोष जुटाया है।
केजरीवाल ने देश के कुछ हिस्सों में किसानों द्वारा की जा रही आत्महत्या पर चिंता जाहिर की और आश्वासन दिया कि दिल्ली सरकार किसानों की हरसंभव मदद करेगी।
केजरीवाल ने कहा, “जो भी हम कर सकते हैं, हम करेंगे। हमें मदद करने के उपाय सोचने चाहिए। यह स्थिति देखने में बहुत निराशाजनक है। हमें समस्या की जड़ तक पहुंचने की जरूरत है।”
अक्षय भी उनकी इस बात से सहमत थे और उन्होंने कहा, “हमें आगे आकर उनकी मदद करनी चाहिए। हमें इसकी जड़ तक पहुंचना चाहिए। इसके लिए अभियान की आवश्यकता है।”