चेन्नई, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)। दो बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्विट्जरलैंड के अग्रणी टेनिस खिलाड़ी स्टानिस्लास वांवरिका का मानना है कि 2015 उनके लिए काफी अच्छा रहा और वह इस साल के जीत के सिलसिले को नए वर्ष में भी कायम रखना चाहते हैं।
फ्रेंच ओपन सहित 2015 में कुल चार खिताब जीतने वाले वावरिंका अपने चेन्नई ओपन खिताब का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए नए साल की शुरुआत करना चाहते हैं।
480,000 डॉलर इनामी चेन्नई ओपन अगले साल चार जनवरी से 10 जनवरी के बीच खेला जाएगा।
उन्होंने कहा, “मुझे चेन्नई आकर हमेशा अच्छा लगता रहा है। सत्र की शुरुआत करने के लिए यह प्रतियोगिता काफी अच्छी है। मैं यह खिताब दोबारा अपने नाम करना चाहूंगा।”
2015 को अपने लिए बेहतरीन साल बताते हुए उन्होंने कहा, “2015 मेरे लिए काफी अच्छा रहा और नया साल करीब ही है। मैं इस साल भी अच्छा खेल जारी रखना चाहूंगा।”
चौथी विश्व वरीयता प्राप्त वावरिंका 2011, 2014, 2015 में चेन्नई ओपन पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीत चुके हैं। इसके अलावा 2013 में फ्रांस के बेनोइट पेअरे के साथ वह पुरुष युगल विजेता भी रहे।
चेन्नई ओपन के 20वें संस्करण में वावरिंका आठवीं बार हिस्सा लेंगे और उनकी कोशिश इस बार भी जीत दर्ज कर खिताबी हैट्रिक लगाने की होगी।