वायानाड (केरल), 27 अगस्त (आईएएनएस)। भारत-ए और दक्षिण अफ्रीका-ए क्रिकेट टीमों के बीच कृष्णागिरि स्टेडियम में जारी दूसरे अनधिकारिक चार दिवसीय टेस्ट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को बारिश के कारण सिर्फ 22 ओवर का खेल हो सका।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने आठ विकेट पर 417 रन बना लिए हैं और कुल 157 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
भारतीय टीम ने अक्षर पटेल (नाबाद 69) की संघर्ष भरी अर्धशतकीय पारी की बदौलत तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरे दिन के स्कोर छह विकेट पर 342 रन में 75 रनों की बढ़ोतरी की।
तीसरे दिन भारत ने अंकुश बैंस (35) और जयंत यादव के दो विकेट और गंवाए। जयंत खाता खोले बगैर डेन पीड्ट के पांचवें शिकार हुए।
शुरुआत में ही गिरे इन दो विकेटों के बाद अक्षर ने कर्ण शर्मा (नाबाद 19) नौवें विकेट के लिए 69 रनों की नाबाद साझेदारी कर ली है।
भारत के लिए जीवनजोत सिंह (52), अभिनव मुकुंद (72) और कप्तान अंबाती रायडू (71) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं।
दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी पहले ही दिन 260 रनों पर ढेर हो गई थी। स्टियान वैन जिल (96) दक्षिण अफ्रीका के सर्वोच्च स्कोरर रहे। अन्य कोई भी बल्लेबाज प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सका।
दक्षिण अफ्रीकी पारी ढहाने में भारत के स्पिन गेंदबाज अक्षर का योगदान अहम रहा। अक्षर ने 92 रन देकर पांच विकेट चटकाए। जयंत को तीन और कर्ण शर्मा को दो विकेट मिले।
इसी स्टेडियम में खेला गया श्रृंखला का पहला मैच ड्रॉ रहा था।