मुंबई, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। मॉडल एनी सिंह अभिनेता अनिल कपूर के टीवी शो ’24 : सीजन-2′ से शुरुआत कर उत्साहित हैं।
एनी ने एक बयान में कहा, ” ’24’ की टीम के साथ काम करना मेरे लिए किसी बड़ी खुशी से कम नहीं है। मैं उनके शो में एक महत्वपूर्ण भूमिका पाकर खुद को खुशकिस्मत मानती हूं। मेरा ट्रैक शायद इस हफ्ते से किसी भी समय शुरू हो जाएगा।”
उनके अनुसार, वह हमेशा से मॉडलिंग का हिस्सा रही हैं और उनकी टेलीविजन और फिल्मों में काम करने की इच्छा रही है। उनका कहना है कि वह शो में अपने ट्रैक के शुरू होने का और इंतजार नहीं कर सकती हैं।
इस जासूसी थ्रिलर में सिकंदर खेर , साक्षी तंवर , सुरवीन चावला और आशीष विद्यार्थी भी हैं।