मुंबई, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर 30 साल बाद छुट्टियों पर जा रहे हैं। उनका कहना है कि वह इन छुट्टियों को लेकर खुश हैं। वह इन छुट्टियों में ‘पृथ्वी के स्वर्ग’ कश्मीर जा रहे हैं। अनुपम खेर एक कश्मीरी पंडित हैं।
60 वर्षीय अनुपम तीन दशकों से अधिक समय से फिल्म उद्योग में हैं। अपनी यात्रा की खबर उन्होंने ट्विटर पर प्रशंसकों से साझा की।
अनुपम ने ट्वीट कर कहा, “अपने कश्मीर के गुलमर्ग जा रहा हूं। 30 सालों में कोई भी छुट्टी नहीं ली है। इसलिए प्रथ्वी पर सबसे सुंदर जगह जाने से अच्छा और कौन सा स्थान होता।”
उन्होंने लिखा, “पूरा विमान श्रीनगर और कश्मीर जाने वाले यात्रियों से भरा हुआ है। मैंने अपने प्रशंसकों, अनुसरण करने वालों और देशवासियों के साथ फोटो खींचना शुरू कर दिया है। जय हो।”
अनुपम खेर हाल ही में ‘डर्टी पॉलिटिक्स’, ‘शराफत गई तेल लेने’ और ‘बेबी’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे।