नई दिल्ली, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) देश में खेल के विकास के लिए अपनी राज्य संघों को 60 लाख से लेकर एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद मुहैया कराएगा।
बीएआई ने यह फैसला सोमवार को अपनी कार्यकारी समिति की बैठक में लिया है, जिसकी अध्यक्षता बीएआई के अध्यक्ष हिमांता बिस्वा शर्मा कर रहे थे।
बीएआई अपनी 30 राज्या ईकाइयों में से प्रत्येक ईकाइ को पांच लाख रुपेय मुहैया कराएगा। बीएआई का मकसद जमीनी स्तर पर खेल को बढ़ावा देना है।
इस मौके पर बीएआई के अध्यक्ष ने कहा, “हम पूरे देश में खेल के विकास पर ध्यान दे रहे हैं। राज्य ईकाइयों को आर्थिक मदद हमारी सभी राज्यों को सक्षम बनाने की मुहीम का हिस्सा है। इससे राज्यों को बैडमिंटन को आगे ले जाने में मदद मिलेगी।”
बीएआई के महानिदेशक अजय के. सिंघानिया ने कहा, “हमने पहले से ही नए रैंकिंग टूर्नामेंट्स की शुरुआत कर दी है जहां जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।”