मुम्बई, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। रवि शास्त्री अगले साल भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप तक भारतीय क्रिकेट टीम के निदेशक बने रहेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को इसकी पुष्टि की।
बोर्ड ने ट्वीट करके कहा, “शास्त्री आईसीसी विश्व कप टी-20 2016 तक टीम के निदेशक बने रहेंगे।”
बोर्ड ने यह भी कहा कि शास्त्री का कार्यकाल बढ़ाने के बाद उसने क्रिकेट सलाहकार समिति की सिफारिश पर तीन सहायक कोचों- संजय बांगर, बी. अरुन और आर. श्रीधर का भी कार्यकाल टी-20 विश्व तक के लिए बढ़ा दिया है।
क्रिकेट सलाहकार समिति में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, बोर्ड के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया और सचिव अनुराग ठाकुर शामिल हैं।
शास्त्री को अगस्त 2014 में टीम का निदेशक बनाया गया था।
टी-20 विश्व कप का आयोजन अगले साल 11 मार्च से तीन अप्रैल तक होना है।