काबुल, 13 फरवरी (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के अशांत दक्षिणी हेलमंड प्रांत में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को एक शीर्ष कमांडर सहित तालिबान के 11 आतंकवादियों को मार गिराया। देश के आंतरिक मंत्री द्वारा यहां जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बयान के हवाले से कहा, “सेना समर्थित राष्ट्रीय पुलिस की इकाइयों ने नाद अली जिले के विभिन्न भागों में आज सुबह अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान एक प्रमुख कमांडर मोहम्मद आगा सहित तालिबान के 11 आतंकवादी ढेर हो गए।”
बयान के मुताबिक, अभियान के दौरान छह से अधिक आतंकवादी घायल हो गए।