काबुल, 18 फरवरी (आईएएनएस)। अफगानिस्तान में इंटरनेशनल कमिटी ऑफ रेड क्रॉस (आईसीआरसी) के पांच कर्मचारियों के लापता होने की खबर है।
देश के एक स्थानीय चैनल ‘टोलो’ ने अपने समाचार बुलेटिन में यह खबर दी है।
टेलीविजन चैनल ने हालांकि इससे अधिक जानकारी नहीं दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, गजनी प्रांत के पुलिस प्रवक्ता इब्राहिम फहिम ने इस खबर की पुष्टि की है और एक संक्षिप्त टिप्पणी में कहा है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।