काबुल, 28 अगस्त (आईएएनएस)। अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों और तालिबान आतंकवादियों के बीच छह दिनों तक चले भीषण संघर्ष में कम से कम 60 आतंकवादी मारे गए हैं।
अफगानिस्ता के सार-ए-पोल प्रांत में यह संघर्ष हुआ।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, प्रांतीय गवर्नर मोहम्मद जहीर वहादत ने कहा कि सुरक्षा बलों ने छह दिनों तक चले अभियान के बाद पांच गांवों को आतंकवादियों के कब्जे से मुक्त करा लिया। संचारक जिले के तालिबान कब्जे वाले इलाकों में करीब 10 हजार की आबादी थी।
वहादत ने कहा कि अभियान में 11 सुरक्षाकर्मी मारे गए और 19 अन्य घायल हो गए।
अभियान के दौरान संचारक से दारजब जिले को जोड़ने वाली सड़क को खोल दिया गया। तालिबान ने पिछले छह महीने से इस पर कब्जा जमा रखा था।