काबुल, 25 जुलाई (आईएएनएस)। तालिबान के पूर्व गढ़ों -दक्षिणी हेलमंड और जाबुल प्रांतों- में शनिवार सुबह पुलिस की कार्रवाई में कम से कम सात आतंकवादियों की मौत हो गई है। आंतरिक मंत्रालय द्वारा जारी बयान से यह जानकारी प्राप्त हुई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सेना द्वारा समर्थित पुलिस ने सात तालिबान लड़ाकों को मार गिराया, जबकि तीन आतंकवादी घायल हो गए। शुक्रवार सुबह हेलमंड और जाबुल प्रांतों में विद्रोहियों के खिलाफ की गई कार्रवाई में एक आतंकवादी को बंधक बना लिया गया।
बयान में हालांकि सुरक्षाकर्मियों के हताहत होने के बारे में कोई जिक्र नहीं किया गया है।
अशांत दक्षिणी क्षेत्र में सक्रिय तालिबान आतंकवादियों ने इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है।