काबुल, 21 फरवरी (आईएएनएस)। अफगानिस्तान की अघोषित यात्रा पर शनिवार को आए अमेरिका के नए रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने कहा कि अफगानिस्तान से अमेरिकी बलों की वापसी की समय सारिणी की समीक्षा की जाएगी।
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी के साथ यहां राष्ट्रपति भवन में वार्ता के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एक दिन पहले अमेरिका के रक्षा मंत्री का पद संभालने वाले कार्टर ने कहा कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी की योजना पर राष्ट्रपति गनी की वाशिंगटन यात्रा और उनकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ उनकी मुलाकात के दौरान ब्योरे पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। गनी अगले महीने अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे।
अफगानिस्तान में नाटो नीत अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहायता की ओर से चलाए जा रहे संघर्ष अभियान की पिछले वर्ष दिसंबर में समाप्ति के बाद अफगानिस्तान में मौजूद नाटो नीत 12000 से ज्यादा सैनिकों की एक टुकड़ी, जिसमें करीब 10,800 अमेरिकी सैनिक हैं, अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा बलों को प्रशिक्षण दे रही है।