काबुल, 30 जून (आईएएनएस)। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुवार को एक सैन्य काफिला एक आत्मघाती विस्फोट की चपेट में आ गया।
ऑनलाइन समाचारपत्र ‘खामा प्रेस’ की रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया कि विस्फोट शहर के पांचवें पुलिस जिले में हुआ।
फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
एक सुरक्षा अधिकारी ने पुष्टि की कि एक आत्घाती हमलावर ने कोटे सांगी इलाके से ताल्लुक रखने वाले सुरक्षाबलों के एक काफिले को निशाना बनाया।