नई दिल्ली, 23 नवंबर (आईएएनएस)। भारत ने बुधवार को इस बात की पुष्टि की है कि अमृतसर में अगले महीने प्रस्तावित अफगानिस्तान पर वैश्विक सम्मेलन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज शिरकत करेंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप से जब यह सवाल पूछा गया कि क्या इस्लामाबाद ने तीन-चार दिसंबर को प्रस्तावित हार्ट ऑफ एशिया इस्तांबुल प्रॉसेस में अजीज के शिरकत करने की बात से नई दिल्ली को अवगत कराया है, तो उन्होंने ‘हां’ कहा।
अफगानिस्तान पर सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी संबोधित कर सकते हैं। इस सम्मेलन में 40 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की संभावना है, जो अफगानिस्तान के विकास व सुरक्षा पर केंद्रित है।
अजीज ने इससे पहले इस सम्मेलन में शिरकत करने के बारे में इस्लामाबाद में पुष्टि कर दी थी।
प्रवक्ता द्वारा पुष्टि के बाद दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच अजीज के भारत दौरे को लेकर सभी तरह के कयासों पर विराम लग गया है।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पिछले साल दिसंबर में हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में शिरकत करने के लिए इस्लामाबाद का दौरा किया था, जिस दौरान भारत व पाकिस्तान ने फैसला किया था कि दोनों एक व्यापक द्विपक्षीय वार्ता शुरू करेंगे।
लेकिन, पठानकोट में भारतीय वायुसेना अड्डे पर जनवरी महीने में हुए हमले के बाद यह शांति पहल पटरी से उतर गई थी। इस हमले में सात भारतीय जवान शहीद हो गए थे।
भारत ने इस हमले का आरोप पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद पर लगाया है।
इसके बाद, जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी में सितंबर महीने में भारतीय सेना के ब्रिगेड मुख्यालय पर आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के संबंध और बद्तर हो गए। इस हमले में 19 भारतीय जवान शहीद हो गए थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके बाद दक्षेस शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया था, जो इस महीने की शुरुआत में इस्लामाबाद में होना था।