संयुक्त राष्ट्र के उपप्रवक्ता फरहान हक ने विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) का हवाला देते हुए कहा कि इसका उद्देश्य सहायता का दायरा बढ़ाना है। इसे पिछले साल 600,000 से बढ़ाकर इस साल लगभग 750,000 करना है।
डब्ल्यूएफपी ने कहा कि इसके लिए तत्काल सहायता की जरूरत है। फरवरी के मध्य में डब्ल्यूएफपी और उसके साझेदारों ने उन हजारों लोगों तक मदद पहुंचाई है जो बोको हराम हिंसा की वजह से चाड और कैमरून में हजारों लोग विस्थापित हुए हैं।