संयुक्त राष्ट्र, 19 फरवरी (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र आजीविका के संकट से जूझ रहे अफ्रीकी देश केप वर्दे को तत्काल सहायता मुहैया कराएगा। केप वर्दे में यह संकट सूखे के कारण कृषि उत्पादन में भारी कमी से पैदा हुआ है।
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफेन डुजैरिक ने बुधवार को नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा, “संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) केप वर्दे को खाद्य फसलों के बीज, पशुओं के लिए चारा और हजारों लोगों की सहायता के लिए सिंचाई के उपकरण उपलब्ध कराएगा।”
केप वर्दे के करीब 30,000 लोगों को तत्काल मदद की जरूरत है, जहां अधिकांश घरों में खाद्य वस्तुएं या नहीं बची हैं या इसका बड़ा हिस्सा खत्म हो गया है।
संगठन ग्रामीण इलाके के 8,000 से अधिक परिवारों की मदद करेगा, जिन्हें तत्काल मदद की आवश्यकता है।
एफएओ का गठन का अक्टूबर 1945 में हुआ था, जो संयुक्त राष्ट्र में कृषि, वन्य, मछलीपालन और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में शीर्ष एजेंसी हैं। यह कृषि विकास, पोषण सुधार और खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देकर गरीबी और भुखमरी उन्मूलन की दिशा में काम करती है।