लॉस एंजेलिस, 16 नवंबर (आईएएनएस)। गायिका लेडी गागा का कहना है कि ‘अमेरिकन हॉरर स्टोरी : होटल’ में अभिनय करने से उनकी सेहत पर काफी अच्छा असर हुआ है।
गागा को लग रहा है कि आखिरकार वह अपनी मानसिक बीमारी से ठीक हो रही हैं।
वेबसाइट ‘फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार, गागा अवसाद और चिता से ग्रसित होने कारण काफी सालों से अपना इलाज करा रही हैं, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि लोकप्रिय टेलीविजन शो में हाल ही में निभाए उनके किरदार से उन्हें इस बीमारी से लड़ने में मदद मिली है।
उन्होंने कहा, “मैं अब एक अदाकारा हूं और इससे मुझे काफी मदद मिली है।”
गागा ने कहा, “मैंने अवसाद और चिता की बीमारी से निकलने की काफी कोशिश की, लेकिन अभिनय में कुछ ऐसा है, जिससे मुझे काफी मदद मिली है।”