चेन्नई, 1 सितंबर (आईएएनएस)। परमाणु सुरक्षा विशेषज्ञ शिव अभिलाष भारद्वाज परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड (एईआरबी) के चेयरमैन नियुक्त किए गए। मंगलवार को एक वक्तव्य जारी कर उनकी नियुक्ति की घोषणा की गई।
अभिलाष ने मंगलवार को पूर्व चेयरमैन सतिंदर सिंह बजाज से पदभार ग्रहण किया। सतिंदर 2010 से एईआरबी के चेयरमैन थे।
मेकैनिकल इंजिनीयरिंग में पोस्ट ग्रैजुएट अभिलाष इससे पहले परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) और भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) के साथ काम कर चुके हैं।
अभिलाष भारद्वाज को नाभिकीय विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए भारतीय नाभिकीय सोसायटी अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
इसके अलावा वह भारतीय राष्ट्रीय इंजिनीयरिंग अकादमी में शोधार्थी भी रह चुके हैं।