एडिलेड, 13 फरवरी (आईएएनएस)। चोटिल चल रहे भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने लगातार चोट से उबरने पर काम कर रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को मध्यम गति के गेंदबाज भुवनेश्वर ने एडिलेड के सेंट पीटर्स कॉलेज मैदान पर गेंदबाजी का अभ्यास किया।
भुवनेश्वर टखने में चोट के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के शुरुआती तीन मैचों में हिस्सा नहीं ले सके थे और उसके बाद त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में भी वह सिर्फ दो मैच खेल सके।
विश्व कप से ठीक पहले अफगानिस्तान के खिलाफ हुए दूसरे अभ्यास मैच में भी भुवनेश्वर ने पांच ओवर ही गेंदबाजी की।
भुवनेश्वर ने शुक्रवार को अभ्यास के दौरान भी छोटी दौड़ के साथ ही गेंदबाजी का अभ्यास किया, हालांकि उनकी लाइन और लेंग्थ बिल्कुल सधी हुई रही।
इस दौरान भारतीय बल्लेबाजों ने स्टूल के ऊपर से फेंकी गई गेंदों पर भी अभ्यास किया। ऐसा आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की उछाल भरी पिचों के अनुकूल ढलने के लिए किया गया।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान से इस तरह की गेंदों की अपेक्षा है। सुरेश रैना को विशेष तौर पर इस तरह की गेंदों से अभ्यास करवाया गया और रैना ने भी उन गेंदों पर अच्छे शॉट खेले।