मेलबर्न, 11 फरवरी (आईएएनएस)। चार बार के विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया ने आईसीसी विश्व कप 2015 से पहले बुधवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान में खेले गए अपने आखिरी अभ्यास मैच में संयुक्त अरब अमीरात को 188 रनों से हरा दिया।
आस्ट्रेलिया ने पहले अभ्यास मैच में भारत को 106 रनों से हराया था।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाए। जवाब में यूएई की टीम 30.1 ओवर में 116 रन बनाकर आउट हो गई।
आस्ट्रेलिया के लिए अच्छी बात चोट से उबर रहे टीम के नियमित कप्तान माइकल क्लार्क (64) का बेहतर प्रदर्शन रहा। वह एरॉन फिंच (61) के साथ आस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत करने पहुंचे और पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने 123 रनों की साझेदारी की।
स्टीवन स्मिथ ने 59 जबकि जॉर्ज बेले ने 46 रनों का योगदान दिया। यूएई की ओर से कृष्णा चंद्रन और नासीर अजीज ने तीन-तीन विकेट हासिल किए।
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरा यूएई हालांकि पूरे मैच के दौरान मुकाबले में नहीं दिखा। टीम के विकेटकीपर स्वप्निल पाटिल ने सर्वाधिक 31 रनों का योगदान दिया।
आस्ट्रेलिया की ओर से जोस हैजलवुड, पैट कमिंस और जेवियर डोहर्टी ने दो-दो विकेट हासिल किए।
गौरतलब है कि विश्व कप में आस्ट्रेलिया को अपना पहला मैच 14 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है।