पर्थ, 8 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (74) और विराट कोहली (74) की मदद से वाका क्रिकेट मैदान पर शुक्रवार को पश्चिम आस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ खेले गए टी-20 अभ्यास मैच में 74 रन से जीत दर्ज की है।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। जवाब में पश्चिम आस्ट्रेलिया 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 118 रन ही बना सकी।
भारत को मैच की शुरुआत में ही पहला झटका लगा। टीम का स्कोर जब 12 रन था तभी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (6) रनआउट हो गए।
लेकिन इसके बाद धवन और कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने संयम और सूझबूझ के साथ खेलते हुए दूसरे विकेट के लिए 149 रनों की साझेदारी की।
इस साझेदारी को जोस इंग्लिस ने तोड़ा उन्होंने 17वें ओवर में कोहली को आउट कर पवेलियन भेजा। कोहली ने अपनी पारी में 44 गेंदों का सामना किया और सात चौकों के साथ 3 शानदार छक्के भी लगाए।
अगले ही ओवर में मैथ्यू केली ने धवन को पवेलियन भेजा। उन्होंने 46 गेंदों का सामना किया और आठ चौके, तीन छक्के भी लगाए।
अंतिम ओवरों में कप्तान महेंन्द्र सिंह धौनी ने 14 गेंदों में दो छक्कों और एक चौके की मदद से ताबड़तोड़ 22 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर प्रदान किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पश्चिम आस्ट्रेलिया की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने पूर मैच में जूझती नजर आई। टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस बर्ट (74 नाबाद) के अलावा कोई और बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के समाने टिक नहीं सका।
टीम के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। बर्ट के अलावा जोस इंग्लिस (11) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए।
टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बाद भी लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी।
भारत की तरफ से पहली बार टीम में शामिल किए गए बरेंदर सिंह सरन, रविन्द्र जडेजा, और अक्षर पटेल तीनों ने ही दो-दो विकेट लिए।
भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया में पांच एकदिवसीय और तीन टी-20 मैच खेलने हैं। टीम 12 जनवरी से अपने अभियान की शुरुआत करेगी।