सिडनी, 12 फरवरी (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप से ठीक पहले वेस्टइंडीज ने गुरुवार को अभ्यास मैच में स्कॉटलैंड को तीन विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियाई टीम ने 313 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद स्कॉटलैंड को निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 310 रनों पर ही सीमित कर दिया।
वेस्टइंडीज के लिए दिनेश रामदीन (88) ने बल्ले से सर्वाधिक योगदान दिया तथा डारेन ब्रावो (43) के साथ चौथे विकेट के लिए 75 और लेंडिल सिमंस (55) के साथ पांचवें विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी निभाई।
आंद्रे रसेल (24) ने डारेन सैमी (36) ने आखिरी के ओवरों में तेजी से रन बटोरे। दोनों बल्लेबाजों ने सातवें विकेट के लिए 26 गेंदों में 12.23 के औसत से 53 रन जुटाए। वेस्टइंडीज टीम ने हालांकि आखिरी ओवर में रसेल, सैमी और निकिता मिलर के रूप में तीन विकेट भी गंवाए।
बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम ने अच्छी शुरुआत की और सलामी जोड़ी के लिए 75 रनों की साझेदारी निभाई। सलामी बल्लेबाज काइले कोइट्जर (96) मात्र चार रन से शतक से चूक गए और स्कॉटलैंड के सर्वोच्च स्कोरर रहे।
कोएट्जर 40वें ओवर की पहली गेंद पर 214 के कुल योग पर पांचवें विकेट के रूप में पवेलियन लौटे और इसके बाद स्कॉटलैंड को आखिरी के 11 ओवरों में लगभग 10 के औसत से रन बनाने थे।
रिची बेरिंग्टन (66) ने हालांकि मैथ्यू क्रॉस (39) के साथ छठे विकेट के लिए 9.73 के औसत से 86 रन जोड़कर स्कॉटलैंड को मैच में बनाए रखा। क्रॉस 48वें ओवर की आखिरी गेंद पर 300 के कुल योग पर पवेलियन लौटे और स्कॉटलैंड को आखिरी दो ओवरों में मात्र 14 रनों की दरकार रह गई थी।
मैच का 49वां ओवर लेकर आए आंद्रे रसेल ने हालांकि इस ओवर में सिर्फ दो रन दिए और दो विकेट चटकाए और मैच को रोमांचक मोड़ दे दिया। निर्णायक आखिरी ओवर लेकर आए केमार रोच ने भी अनुशासित गेंदबाजी करते हुए सिर्फ आठ विकेट दिए और एक विकेट भी चटकाया।