नई दिल्ली, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। इस साल अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यात्रा दो जुलाई से शुरू होकर 29 अगस्त तक चलेगी।
यह जानकारी यहां केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में दी गई है।
बयान के अनुसार, जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल की अध्यक्षता वाले श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने यात्रियों के लिए निर्देश जारी किए हैं, जो बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
बयान में कहा गया है कि समूह पंजीकरण सुविधा के बारे में जानकारी भी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।