जम्मू, 29 जुलाई (आईएएनएस)। अमरनाथ यात्रा के लिए शनिवार को 709 तीर्थयात्रियों का जत्था जम्मू से घाटी के लिए रवाना हुआ।
जम्मू, 29 जुलाई (आईएएनएस)। अमरनाथ यात्रा के लिए शनिवार को 709 तीर्थयात्रियों का जत्था जम्मू से घाटी के लिए रवाना हुआ।
पुलिस ने बताया, “20 वाहनों में सवार तीर्थयात्री भगवती नगर यात्री निवास से बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों के लिए रवाना हुए।”
पिछले 32 दिनों जारी वार्षिक तीर्थयात्रा में शनिवार तक 2,56,000 श्रद्धालु बफार्नी बाबा के दर्शन कर चुके हैं।
60 दिवसीय यह यात्रा 26 अगस्त को समाप्त होगी।