नई दिल्ली, 18 सितंबर (आईएएनएस)। अमेजन प्राइम वीडियो ने यहां मंगलवार को अपनी अगली प्राइम ओरिजिनल सीरीज ‘हियर मी लव मी’ लांच करने की घोषणा की।
‘पहली नजर के प्यार’ की धारणा को चुनौती देने वाली प्राइम ओरिजिनल की इस रियलिटी सीरीज में ब्लाइंड डेटिंग का अनुभव है, जिसमें तकनीक और संवाद अनूठे प्रारूप में है। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा रिलेशनशिप गाइड की भूमिका में हैं और आज के डिजिटल युग में रोमांस के रीति-रिवाजों के जरिये नैविगेट करने में वह प्रतिभागियों मदद करती हैं।
फ्रीमैंटल इंडिया द्वारा निर्मित ‘हियर मी लव मी’ 10 एपिसोड की सीरीज है, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर 28 सितंबर, 2018 को लांच होगी।
इस शो में 21 से 32 वर्ष आयु की महिलाएं हैं, जिनकी आकांक्षाएं भिन्न हैं और जो जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से आती हैं और प्यार और साथ ढूंढ़ने का प्रयास करती हैं। प्रत्येक एपिसोड में एक महिला अपने कमरे से बाहर निकले तीन लोगों से ‘वर्चुअली’ परिचय करती है।
ये लोग अपनी छाती पर एक मिनी कैमरा पहने होते हैं, जिसमें उनके जीवन से जुड़ी जानकारी होती है, लेकिन उनका चेहरा दिखाई नहीं देता है।
तीन पुरुषों के साथ डेटिंग करने के बाद निर्णय का समय आता है। तब महिला को वह पुरुष चुनना होता है, जिसने उसका दिल जीता और यह सब कुछ पुरुष का चेहरा देखे बिना होता है।
अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया में कंटेंट निदेशक एवं प्रमुख विजय सुब्रमण्यम ने कहा, “अमेजन में हम ग्राहकों को खोजपरक कंटेंट देना चाहते हैं, जो उन्हें अच्छा लगे। हम जानते हैं कि हमारे कई ग्राहकों को डेटिंग शोज पसंद हैं, लेकिन हम कोई आम डेटिंग शो लांच नहीं करना चाहते थे। हम ऐसा मोड़ प्रस्तुत करना चाहते थे, जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखा!”
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने कहा, “हियर मी लव मी ब्लाइंड डेटिंग का मजेदार और नया मिजाज है और प्रेम और संबंधों को लेकर युवा पीढ़ी को देखना काफी रोमांचक है। यह पैना और जीवंत है और इसमें मैंने प्रतिभागियों को पूरी ईमानदारी से सलाह देकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदान करने की कोशिश की है।
उन्होंन कहा, “इस शो के दौरान नई पीढ़ी की सोच जानकर मैं आश्चर्य में पड़ गई। मैं चकित थी कि वह कितने व्यवहारिक हैं और अपनी पसंद तथा नापसंद को लेकर कितने स्पष्ट हैं!”