नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस)। भारत आने की चाह रखने वाले ग्रैमी के निए नामित अमेरिकी रैपर टायगा दिल्ली में प्रस्तुति देने के लिए तैयार हैं। वह यहां 20 अप्रैल को सोलो प्रफरेमेंस देंगे।
नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस)। भारत आने की चाह रखने वाले ग्रैमी के निए नामित अमेरिकी रैपर टायगा दिल्ली में प्रस्तुति देने के लिए तैयार हैं। वह यहां 20 अप्रैल को सोलो प्रफरेमेंस देंगे।
अपनी नई रिलीज अलबम ‘क्योटो’ के भारत में प्रचार के लिए टायगा अपने वर्ल्ड टूर के तहत भारत आ रहे हैं।
टायगा ने कहा, “मैं हमेशा से भारत की यात्रा करना चाहता था। मैंने सुना है कि यहां का संगीत उद्योग बेहतरीन है।”
रैपर कई दिग्गज हस्यिों के साथ काम कर चुके हैं। इनमें जस्टिर बीबर, क्रिस ब्राउन, रिक रॉस, ड्रेक, लिल वायने, बाओ वाओ, निक्की मिनाज और विज खलीफा जैसी प्रतिभाओं के नाम शामिल हैं।
भारत में गायक जस्टिन बीबर को लेकर आ चुके व्हाइट फॉक्स इंडिया के संस्थापक अर्जुन जैन ने कहा, “व्यक्तिगत रूप से, मैं हमेशा से हिप-हॉप और रैप का बड़ा शौकीन रहा हूं और भारत में इस शैली की मांग काफी भारी है।”