दमिश्क, 27 जनवरी (आईएएनएस)। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन की सेना ने सीरिया के पूर्वी यूफ्रेट्स क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कब्जे वाले फार्मों पर गोलीबारी की, जिसमें 13 नागरिकों सहित 42 लोगों की मौत हो गई।
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने शनिवार को कहा कि अल-ओमल ऑयल क्षेत्र में अमेरिका द्वारा संचालित बेस से रात भर हुई गोलाबारी ने पूर्वी देश के डीर अल-जौर प्रांत में आईएस समूह द्वारा नियंत्रित फार्मो को निशाना बनाया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हमले में गंभीर रूप से घायल होने वाले लोगों की संख्या अधिक होने के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
पूर्वी यूफ्रेट्स क्षेत्र के लगभग सभी गांवों और कस्बों से आईएस समूह का नामों निशान मिटा चुका है, इलाके के कुछ ही फार्म हैं जिन पर समूह का अभी कब्जा है जिनपर गोलाबारी की गई।
ऑब्जर्वेटरी ने बताया कि पिछले साल सितंबर में पूर्वी यूफ्रेट्स क्षेत्र में आईएस को हराने के लिए अमेरिकी समर्थित सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स (एसडीएफ) द्वारा शुरु अभियान में 1,250 आईएस आतंकवादी मारे गए हैं।