Sunday , 5 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » अमेरिका:भारतीय दूतावास पर खालिस्तान समर्थकों द्वारा हमला

अमेरिका:भारतीय दूतावास पर खालिस्तान समर्थकों द्वारा हमला

July 7, 2023 11:15 pm by: Category: विश्व Comments Off on अमेरिका:भारतीय दूतावास पर खालिस्तान समर्थकों द्वारा हमला A+ / A-

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास में बीते 2 जुलाई को खालिस्तान समर्थकों ने कथित तौर पर आग लगा दी थी. अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि देश में राजनयिक केंद्रों या विदेशी राजनयिकों के ख़िलाफ़ हिंसा एक अपराध है. मार्च महीने में भी खालिस्तान समर्थकों के एक समूह द्वारा इस दूतावास पर हमला किया गया था.

नई दिल्ली: अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर पिछले पांच महीने में कथित तौर पर दूसरी बार खालिस्तान समर्थकों ने हमला किया है.खुद खालिस्तान समर्थकों द्वारा ट्विटर पर अपलोड किए गए एक वीडियो में दिखाया गया है कि आगजनी की घटना 2 जुलाई को हुई थी.स्थानीय अग्निशमन विभाग ने समय पर आग पर काबू पा लिया और कोई बड़ी क्षति या घायल होने की सूचना नहीं है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि नुकसान सीमित था. घटना में कोई भी कर्मचारी घायल नहीं हुआ. कथित तौर पर खालिस्तान समर्थकों ने घटना के संबंध में एक वीडियो जारी किया. हालांकि, हिंदुस्तान टाइम्स ने स्वतंत्र रूप से वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की है.

अमेरिका ने मंगलवार को सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में रविवार (2 जुलाई) को खालिस्तान समर्थकों द्वारा कथित बर्बरता और आगजनी के प्रयास की ‘कड़ी निंदा’ की है.

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने ट्वीट किया, ‘अमेरिका शनिवार को सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में तोड़फोड़ और आगजनी के प्रयास की कड़ी निंदा करता है. अमेरिका में राजनयिक केंद्रों या विदेशी राजनयिकों के खिलाफ हिंसा एक अपराध है.’

अमेरिका:भारतीय दूतावास पर खालिस्तान समर्थकों द्वारा हमला Reviewed by on . अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास में बीते 2 जुलाई को खालिस्तान समर्थकों ने कथित तौर पर आग लगा दी थी. अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि देश अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास में बीते 2 जुलाई को खालिस्तान समर्थकों ने कथित तौर पर आग लगा दी थी. अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि देश Rating: 0
scroll to top