वाशिंगटन, 4 मई (आईएएनएस)। अमेरिका में मंगलवार को एक सिरफिरे शख्स ने ड्राइवर को घायल कर एक मेट्रोबस को अगवा कर लिया। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में एक राहगीर की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक अधिकारी के हवाले से कहा कि वाकया मंगलवार सुबह 11 बजे (स्थानीय समयानुसार) का है। इस पूरी घटना को अंजाम देने में तीन मिनट से भी कम समय लगा।
अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध अपहरणकर्ता को ड्राइवर को चाकू घोंपने के मामले में हिरासत में ले लिया गया है।
बताया गया कि सिरफिरे के हमला करने के बाद मेट्रोबस में सवार यात्री और उसका ड्राइवर वहां से निकल भागे। उसके बाद हमलावर ने बस को अपने कब्जे में ले लिया और बस को एक गैस स्टेशन ले गया, जहां बस एक फुटपाथ पर चढ़ गई और एक राहगीर को रौंद दिया, जिसकी फौरन मौत हो गई।
अधिकारी ने संदिग्ध को बहुत ‘हिंसक व बेचैन’ बताया। अधिकारी ने कहा कि एक व्यक्ति द्वारा एक बस ले जाना और उसके बाद उसके ड्राइवर पर हमला करना बहुत ही ‘गैरमामूली’ है। यह एक बहुत ही ‘अजीबोगरीब’ घटना है।