न्यूयॉर्क, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल शुक्रवार को आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस की बिक्री से पहले तीन खुदरा बिक्री स्टोर खोलने जा रही है।
ये रिनोवेटिड स्टोर कोलोराडो के पार्क मीडोज, मिनसोटा के रिजडेल और इंडियाना के फैशन मॉल में खुलेंगे।
एप्पलइंसाइड डॉट कॉम के मुताबिक, ये तीनों स्टोर स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे खुलेंगे।
इन स्टोर में लकड़ी की शेल्फ, बड़े-बड़े शीशे के दरवाजे और वीडियो डिस्प्ले लगे हैं।
आईफोन 7 की कीमत आईफोन 6 के समान ही होगी जिसकी कीमत 649 डॉलर से शुरू है।
यह फोन रोज गोल्ड, गोल्डन, सिल्वर, काले और जेट ब्लैक रंगों में मौजूद होगा।