वाशिंगटन, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे सुप्रीम कोर्ट के नामित जज ब्रेट कैवनॉग की पुष्टि के विरोध में सीनेट कार्यालय की इमारतों के बाहर प्रदर्शन कर रहे 302 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, पुलिस ने जारी बयान में कहा कि इमारतों में अवैध रूप से प्रदर्शन कर रहे 293 लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया जबकि नौ को भीड़ इकट्ठा करने, बाधा पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार लोगों में अभिनेत्री एमी शूमर और मॉडल एमिली राताज्कोव्स्किभी हैं।
विरोध प्रदर्शन के दौरान ‘ब्रेट कैवनॉग को रोको’, ‘ब्रेट कैवनॉग को जान होगा’ और ‘हमें अदालत में दुष्कर्मी नहीं चाहिए’ जैसे नारे लगाए गए।
कैवनॉग पर क्रिस्टिन ब्लेसी फॉर्ड सहित तीन महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।
कैवनॉग की सुप्रीम कोर्ट के जज पद के लिए पुष्टि को लेकर शनिवार को सीनेट में मतदान होगा।