अंकारा, 13 नवंबर (आईएएनएस)। तुर्की के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के संबंध में एक यात्रा चेतावनी जारी की है, क्योंकि निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विरोध में लगातार चौथे दिन हजारों लोग सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर शनिवार को जारी बयान में कहा गया है, “तुर्की के नागरिकों को अमेरिकी शहरों में हो रहे प्रदर्शनों से दूर रहना चाहिए, घरों में आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय करना चाहिए और नस्लवादी हमले की आशंका होने पर तुरंत सुरक्षा अधिकारियों को सूचित करना चाहिए।”
बयान में कहा गया है, “ट्रंप विरोधी प्रदर्शन कभी-कभी हिंसक रूप ले लेते हैं और इस दौरान आपराधिक गतिविधियां देखने को मिलती हैं।”
बयान में आगे कहा गया है, “सोशल मीडिया पर प्रदर्शनकारियों के पोस्ट से यह स्पष्ट है कि आगामी कुछ दिनों तक प्रदर्शन जारी रहेगा।”
अलर्ट खास तौर पर न्यूयॉर्क, शिकागो, फिलेडेल्फिया, सिएटल, मियामी, लॉस एंजिल्स, ऑकलैंड और पोर्टलैंड के लिए जारी किया गया है।
तुर्की ने यह कदम गत अक्टूबर महीने में अमेरिकी विदेश मंत्रालय द्वारा तुर्की के लिए यात्रा चेतावनी जारी करने के बाद उठाया है, जिसमें इस्तानबुल में वाणिज्यदूतावास के कर्मचारियों के परिजनों को अमेरिकी नागरिकों के खिलाफ खतरे के मद्देनजर देश छोड़ने का आदेश दिया गया था।