वाशिंगटन, 5 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका में एक छोटा विमान एक टेलीविजन टावर से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई।
समाचार चैनल सीएनएन की गुरुवार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टेक्सास में बुधवार को प्रेस्टन स्मिथ अंतर्राष्ट्रीयहवाई अड्डे की ओर जा रहा एक इंजन वाला पाइपर पीए-46 विमान रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।