लॉस एंजेलिस, 25 फरवरी (आईएएनएस)। नशीले पदार्थो की तस्करी पर आधारित फिल्म ‘सिकेरियो’ अमेरिका में 25 सितंबर को सिनेमाघरों में उतरेगी।
वेबसाइट ‘वेरायटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, एमिली ब्लंट, बेनिसियो डेट टोरो, जोश ब्रोलिन और जॉन बर्नथल अभिनीत ‘सिकेरियो’ को पहले 18 सितंबर को सीमित सिनेमाघरों में और 25 सितंबर को व्यापक रूप से प्रदर्शित करने की योजना है। फिल्म की ‘होटल ट्रांसिल्वानिया 2’, डरावनी फिल्म ‘द डिस्अप्वाइंटमेंट्स रूम’, और कॉमेडी ‘द इंटर्न’ के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी। ये सभी फिल्में 25 सितंबर को प्रदर्शित होनी है।
‘सिकेरियो’ एक एफबीआई एजेंट की कहानी है, जो अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी की क्रूर दुनिया से जूझ रही है। एफबीआई एजेंट की भूमिका में ब्लंट हैं।
फिल्म की पटकथा टेलर शेरिडेन ने लिखी है, जबकि इसका निर्देशन डेनिस विलेन्यूवे ने किया है। फिल्म के निर्माता बसिल इवानिक, मॉली स्मिथ, ट्रेंथ लुकिनबिल, थाड लुकिनबिल और एडवर्ड मैकडोनेल हैं।