वॉशिंगटन, 21 जनवरी (आईएएनएस)। 2015 में यात्री या व्यापार वीजा पर अमेरिका जाने वाले लगभग नौ लाख भारतीयों में से 14,000 से ज्यादा वीजा अवधि से अधिक समय तक यहां रहे।
‘डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी’ (डीएचएस) की ‘एंट्री/एक्सिट ओवरस्टे रिपोर्ट फॉर फिस्कल 2015’ के मुताबिक, वायु या समुद्र मार्ग से आए लगभग 4.5 करोड़ गैर अप्रवासी यात्रियों में से कुल 5,27,127 समयावधि से ज्यादा रहे।
डीएचएस रिपोर्ट के मुताबिक इसका अर्थ है कि अक्टूबर 2014 और सितम्बर 2015 के बीच 98.83 प्रतिशत तय समय में अमेरिका से लौट गए।
हालांकि रिपोर्ट में बी 1 और डब्ल्यू बी व्यापार अथवा मनोरंजन (बी2 एवं डब्ल्यू टी) वीजा की रिपोर्ट शामिल है, लेकिन इसमें एच-1बी जैसे वर्क वीजा या एफ-1 छात्र वीजा की रिपोर्ट शामिल नहीं है।
डीएचएस रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में आतंकवाद से जुड़े देशों के लोग अभी भी बड़ी संख्या में मौजूद हैं, जिनमें पाकिस्तान के 1,435, ईरान के 564, इराक के 681, सीरिया के 440, यमन के 219 और 56 लीबिया के हैं।