न्यूयार्क, 30 अगस्त (आईएएनएस)। विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने जीत हासिल कर अमेरिकी ओपन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए अपने पहले मुकाबले में जोकोविक ने जेर्जे जानोविक्ज को 6-3, 5-7, 6-2, 6-1 से मात देकर जीत हासिल की।
जोकोविक को दूसरे सेट में हालांकि, जानोविक्स से हार का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने अच्छी वापसी कर इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
सर्बिया के स्टार खिलाड़ी को मुकाबले के दौरान बीच में अपनी कोहनी की मसाज के लिए फीजियोथेरेपिस्ट को बुलाना पड़ा।
फिटनेस के बारे में तथा फीजियो को बुलाए जाने के बारे में पूछे जाने पर जोकोविक ने कहा, “आशा है कि जिस तरह टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है, मैं भी अपनी चरम फार्म में पहुंचूंगा। यह केवल सावधानी के लिए था। सब ठीक है।”
जोकोविक ने कहा कि उनके लिए जानोक्विज के खिलाप मुकाबला खेलना आसान नहीं था। वह काफी बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उन्होंने काफी अच्छा खेला।