वाशिंगटन, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। अमेरिका में उत्तर केरोलिना राज्य के शेर्लोट शहर में पिछले दो दिनों से जारी विरोध-प्रदर्शनों व तनाव को देखते हुए बुधवार को आपातकाल लगा दिया गया।
प्रदर्शन एक अफ्रीकी-अमेरिकी व्यक्ति की पुलिस द्वारा गोली मार कर की गई हत्या के विरोध में हो रहे हैं।
पिछले दो दिनों से जारी विरोध-प्रदर्शनों को देखते हुए उत्तर केरोलिना राज्य के गवर्नर पैट मैक्क्रोरो ने बुधवार रात शेर्लोट शहर में आपातकाल लगाने की घोषणा की और स्थानीय पुलिस की मदद के लिए शहर में नेशनल गार्ड तथा यातायात पुलिस को तैनात करने का आदेश दिया।
वहीं, ‘एफे’ की रिपोर्ट के अनुसार, शहर में नस्लीय विरोध प्रदर्शन के दौरान गोली लगने से घायल हुए एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे लेकर पहले कहा गया था कि उसकी मौत हो चुकी है।
उत्तरी केरोलीना के आधिकारिक ट्विटर खाते पर लिखा गया, “विरोध के दौरान घायल हुए नागरिक को गहन चिकित्सा में रखा गया है। उसकी हालत गंभीर है, लेकिन उसकी मौत नहीं हुई है।”
ट्विटर पर यह भी लिखा था कि “नागरिक पर नागरिक द्वारा” गोली चलाई गई थी पुलिस द्वारा नहीं।
मैक्क्रोरी ने मीडिया से कहा, “हम हिंसा बर्दाश्त नहीं कर सकते और न ही हम अपने पुलिस अधिकारियों के खिलाफ हमलों को बर्दाश्त करेंगे।”
पुलिस और दर्जनों प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष जारी है।
इस संघर्ष की शुरुआत मंगलवार को एक पुलिस अधिकारी द्वारा अफ्रीकी-अमेरिकी मूल के 43 वर्षीय कीथ लैमोंथ स्कॉट को गोली मारे जाने के बाद हुई, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि कीथ हथियारों से लैस था।
कीथ के परिवार ने हालांकि पुलिस के दावों को खारिज करते हुए कहा कि उसके हाथ में पुस्तक थी, न कि बंदूक। वह अपने बेटे के स्कूल से लौटने का इंतजार कर रहे थे।