मुंबई, 11 सितंबर (आईएएनएस)। लोकप्रिय गायक अरिजीत सिंह ने रोमांटिक गीत ‘मैं हूं तू हो’ को आगामी फिल्म ‘डेज ऑफ तफरी’ के लिए गाया हैं।
बॉबी और इमरान के धुनों से सजी फिल्म से कॉलेज के दौरान प्यार में पड़े लोग फौरन जुड़ाव महसूस करेंगे।
बॉबी और इमरान द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, “जिस दिन से यह गीत बना था, अरिजीत ही हमारी पहली पसंद थे। जब अरिजीत ने यह गाना सुना तो बहुत उत्साहित हो गए क्योंकि उन्हें इस गाने में नयापन महसूस हुआ और यह गाना हलचल को दूर करने वाला लगा।”
साथ ही उन्होंने कहा कि अरिजीत प्रतिभाशाली संगीतकार होने के कारण गाने की जरूरत समझते हैं और अपनी सरलता से एक नए स्तर पर ले जाते हैं।
‘डेज ऑफ तफरी’ का निर्माण आनंद पंडित और रश्मि शर्मा व निर्देशन कृष्णदेव याग्निक ने किया है।