मुंबई, 1 मार्च (आईएएनएस)। विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘रंगून’ के लिए गीत कोरियोग्राफ करने वाली मशहूर कोरियोग्राफर-फिल्मकार फराह खान का फिल्म-निर्देशक के साथ अरुणाचल प्रदेश में पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया।
फराह ने सोमवार को ट्विटर पर फिल्म ‘हैदर’ के निर्देशक के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की।
फराह ने तस्वीर के साथ शीर्षक लिखा, “अरुणाचल प्रदेश में विशाल भारद्वाज और मेरा पारंपरिक स्वागत किया गया।”
‘रंगून’ में कंगना रणौत, शाहिद कपूर और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं।