अर्जेंटीना की सलाहकार कंपनी, सेक्टोरियल इकॉनॉमिक रिसर्च (आईईएस) ने कहा कि इस अवधि में चीन के लिए अर्जेंटीना का मछली और समुद्री खाद्य निर्यात 7.7 लाख डॉलर रहा।
इस दौरान स्पेन 11.2 करोड़ डॉलर और कुल निर्यात के 23 प्रतिशत के साथ शीर्ष स्थान पर रहा।
वहीं, अमेरिका ने इस सूची में तीसरा स्थान हासिल किया। जिसके बाद इटली और ब्राजील का स्थान है।
अर्जेंटीना का मत्स्य उत्पादों का निर्यात साल-दर-साल आधार पर 16.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2016 में 48.25 करोड़ डॉलर तक पहुंच चुका है।