वाशिंगटन, 20 जून (आईएएनएस)। अमेरिका के सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को उन कानूनों को दी गई चुनौती पर सुनवाई से इनकार कर दिया जिसमें दो राज्यों ने अर्ध-स्वचालित बंदूकों (आग्नेयास्त्रों) के मालिकाना हक पर प्रतिबंध लगा रखा है।
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों ने सेकेंड यूएस सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स के फैसले के खिलाफ की गई अपील को खारिज कर दिया। अपीलीय अदालत ने कनेक्टिकट और न्यूयॉर्क के उन कानूनों को बरकरार रखा था जिनमें नागरिकों के कुछ खास तरह के अर्ध-स्वचालित राइफल और अधिक क्षमता वाली मैगजीन रखने पर प्रतिबंध है।
पिछले हफ्ते आतंकी हमले के दौरान उमर मतीन ने ऑरलैंडो नाइट क्लब में जिस राइफल से 49 लोगों की हत्या कर दी थी 53 को घायल कर दिया था, ये कानून उस तरह के राइफल रखने पर प्रतिबंध लगाते हैं।
वर्ष 1994 में इसी तरह के कुछ अर्ध-स्वचालित आग्नेयास्त्रों और मैगजीन पर पूरे अमेरिका में प्रतिबंध लगाया गया था। इन्हें उच्च क्षमता वाले हथियार कहकर परिभाषित किया जाता है। इस कानून की अवधि वर्ष 2004 में समाप्त हो गई।