नई दिल्ली, 30 जून (आईएएनएस)। अभिनेता अली फजल और लॉरेन गोटलिब जल्द ही ‘त्रियाचरित्र’ नामक एक लघु फिल्म में साथ नजर आएंगे।
लॉरेन ने बताया, “मैं हमेशा से लघु फिल्मों की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हूं। यह पटकथा मुझे कलाकार के रूप में चमकने का विशेष मौका देगी। विनय वत्स मेरा निर्देशन करेंगे। उन्होंने मुझसे कहा है कि फिल्म की कहानी एक महिला किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है और इसलिए वह इसके लिए पहले महिला कलाकार को लेना चाहते हैं।”
इसके बाद उन्होंने बताया कि सौभाग्य से यह किरदार उन्हें मिला और वह अली फजल के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं।
विनय वत्स द्वारा निर्देशित और पूर्वी लविंगिया वत्स द्वारा निर्मित फिल्म की शूटिंग जल्द ही मुंबई के बाहरी इलाके में शुरू होगी।
अली ने बताया, “मैं विनय वत्स के साथ काम करने का इंतजार कर रहा हूं और लॉरेन के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।”