लॉस एंजेलिस, 24 जून (आईएएनएस)। पॉपस्टार टेलर स्विफ्ट अवॉर्ड समारोहों में अपने संगीतकार-गायक साथियों के साथ घुलना-मिलना और वक्त गुजारना पसंद करती हैं।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, 25 वर्षीया टेलर समारोहों में दूसरे संगीतकारों-गायकों के साथ दोस्ती करना मजेदार होता है, क्योंकि कार्य क्षेत्र में वे सब एक दूसरे के प्रतिस्पर्धी होते हैं।
टेलर इन दिनों डीजे केल्विन हैरिस को डेट कर रही हैं। उनका कहना है कि समारोहों में दोस्ताना व्यवहार नहीं रखने से अजनबियत का एहसास होता है और कार्यक्रम का माहौल भी प्रतिस्पर्धात्मक लगने लगता है।
ब्रिटिश टीवी शो ‘लॉरेन’ से बात करते हुए स्विफ्ट ने कहा, “संगीत के क्षेत्र के बारे में यह बात मजेदार है कि जब भी मैं किसी अवॉर्ड समारोह में जाती हूं, ऐसा लगता है जैसे मैं बहुत से दोस्तों से मिलने जा रही हूं और जितने ज्यादा दोस्त मैं बनाती हूं यह उतना ही मजेदार होता हैं, वरना तो पूरा माहौल ही प्रतिस्पर्धात्मक और अजीब सा लगने लगता है।”