गुवाहाटी, 15 सितंबर (आईएएनएस)। असम पुलिस की एक टीम पूर्वोत्तर राज्य के हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकवादी की इस सप्ताह की शुरुआत में कानपुर में गिरफ्तारी के बाद शनिवार को उत्तर प्रदेश पहुंची।
होजई जिले के रहने वाले कमर-उज-जमान को गुरुवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने गिरफ्तार किया था। वह 2017 से लापता था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यहां बताया,”हमने एक टीम कानपुर भेजी है। वे एटीएस के साथ सहयोग करेंगे, जो जमान से पूछताछ कर रही है। हम असम में नेटवर्क के बारे में और ज्यादा जानकारी हासिल करने की कोशिश करेंगे।”
इस बीच जमान और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के साथ जुड़े होने की वजह से होजई में गुरुवार को एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया।